जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर के नवरंग होटल में नाश्ता करने पहुंचे युवक की अचानक अटैक से मौत, देखे सीसीटीवी फुटेज,,,,

जांजगीर-चांपा  :  जिले में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई शांति नगर निवासी 48 वर्षीय शिव नारायण गढ़वाल, जो ड्राइवरी का काम करता था, स्टेशन रोड नैला स्थित नवरंग होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे तभी अचानक उन्हें अटैक आया और वे होटल के अंदर ही जमीन पर गिर पड़े वहां मौजूद लोग तत्काल उनकी मदद को दौड़े, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच पाई घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई ।

अचानक गिरे युवक, अफरा-तफरी का माहौल

होटल में मौजूद ग्राहकों और संचालक ने बताया कि शिव नारायण गढ़वाल नाश्ता ऑर्डर करने के बाद अचानक कुर्सी से उठे और जमीन पर गिर गए कुछ ही क्षण में वहां अफरा-तफरी मच गई लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

डॉक्टरों ने बताई शुरुआती वजह

अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर अटैक आने से मौत की आशंका जताई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का खुलासा हो पाएगा डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अचानक होती हैं और अक्सर मरीजों को पहले से कोई गंभीर लक्षण महसूस नहीं होते ।

होटल का सीसीटीवी बना गवाह

घटना के बाद होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शिव नारायण गढ़वाल अचानक गिरते नजर आ रहे हैं इस वीडियो के आधार पर पुलिस और परिजन दोनों ही घटनाक्रम की पुष्टि कर रहे हैं फुटेज देखकर होटल में मौजूद अन्य लोग भी सकते में आ गए ।

जीवन की अनिश्चितता का संदेश

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जीवन का कोई भरोसा नहीं होता रोज की तरह काम पर निकला युवक अचानक इस तरह दुनिया छोड़ देगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था परिजनों और जानने वालों में गहरा शोक व्याप्त है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

यहां देखे वीडियो –

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button