बिलासपुर

राजपत्रिका : नववर्ष पिकनिक बना खौफनाक, युवक की बेल्ट-रॉड से की पिटाई

बिलासपुर : नए साल का जश्न जिसे यादगार बनना था, लेकिन वह खौफनाक मंजर में बदल गया। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह स्थित लीलागर नदी के एनीकट चंदेल घाट पर पिकनिक मनाने गए ग्रामीण युवकों को यह अंदेशा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा, जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जलसों के रहने वाला किसान अजीत कुर्रे अपने साथियों के साथ 1 जनवरी को दोपहर पिकनिक मनाने पहुंचा था। शाम ढलते-ढलते माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब ग्राम विद्याडीह के ही चार युवक मौके पर पहुंचे और बिना किसी वजह के अश्लील गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई कि चारों आरोपियों ने एक राय होकर अजीत कुर्रे पर जानलेवा हमला कर दिया। हाथ-मुक्कों के साथ बेल्ट, चूड़ा और लोहे की रॉड से की गई बेरहमी भरी पिटाई में अजीत के सिर, चेहरे, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद साथियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसे बचाया।


घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button