बम्हनीडीह

राजपत्रिका : शहीद समय लाल कंवर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि, थाना प्रभारी के पी सिंह ने परिजनों से की मुलाकात

बम्हनीडीह  :  दीपावली के शुभ अवसर पर बम्हनीडीह थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने पुछेली गांव पहुँचकर शहीद समय लाल कंवर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने शहीद की पत्नी और परिजनों से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं, साथ ही उपहार और मिठाई भेंट की । इस दौरान थाना के प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने शहीद समय लाल कंवर के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस और त्याग सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

बम्हनीडीह थाना प्रभारी के पी सिंह ने इस दीपावली पर शहीद परिवार के घर पहुँचकर त्योहार को खास बनाया। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल खुशियों का नहीं, बल्कि उन वीरों को याद करने का भी अवसर है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। ग्रामीणों ने भी शहीद परिवार के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

थाना प्रभारी के पी सिंह ने कहा कि शहीद समय लाल कंवर ऑपरेशन ग्रीन हंट के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे उन्होंने कहा “शहीद वही होता है जो स्वेच्छा से अपने कर्तव्य और देश के लिए अपना जीवन बलिदान करता है उनका यह त्याग राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च गवाही है और हम सभी के लिए प्रेरणा ।

पुछेली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि शहीद समय लाल कंवर का बलिदान पूरे क्षेत्र का सम्मान है उन्होंने देश की रक्षा करते हुए जो त्याग किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता गांव के लोगों ने दीपावली के इस पर्व को शहीद के नाम समर्पित करते हुए दीप जलाए और संकल्प लिया कि वे शहीद परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे ।

राजपत्रिका : शहीद समय लाल कंवर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि, थाना प्रभारी के पी सिंह ने परिजनों से की मुलाकात KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button