राजपत्रिका : HSRP कैंप का सुव्यवस्थित आयोजन, वाहन मालिकों के लिए सुनहरा मौका

जांजगीर चांपा : परिवहन विभाग द्वारा अकलतरा और चांपा के तहसील कार्यालयों में 19 और 20 जून 2025 को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। ये कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे।
वाहन मालिकों को दी जा रही सुविधा
इस कैंप का उद्देश्य सभी पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में वाहन मालिकों को सुविधा देना है। इससे उन्हें बार-बार ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी और नंबर प्लेट जल्द उपलब्ध होगी।
HSRP लगवाने के लिए वाहन के प्रकार के अनुसार शुल्क तय किया गया है :
• दुपहिया वाहन, स्कूटर, ट्रैक्टर, ट्रॉली: ₹365.80
• तिपहिया एवं ऑटो रिक्शा: ₹427.16
• हल्के मोटर वाहन: ₹656.08
• भारी वाणिज्यिक वाहन: ₹705.64
वेबसाइट या सुविधा केंद्र से भी कर सकते आवेदन
जो वाहन मालिक कैंप में नहीं जा सकते, वे https://cgtransport.gov.in पर जाकर या नजदीकी परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर भी HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिना HSRP नंबर प्लेट लगे वाहन पर कार्रवाई
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी वाहन स्वामियों को जल्द से जल्द HSRP लगवाना अनिवार्य है देरी करने पर परेशानियों और जुर्माने से बचने के लिए तय समय पर नंबर प्लेट लगवाने की अपील की गई है ।
