बाराद्वारसक्ती

राजपत्रिका : बाराद्वार में 36 पाव देशी मदिरा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती : पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 10.05.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम डुमरपारा धनेलीभांठा टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. दिवाकर कुर्रे पिता विजय कुमार कुर्रे उम्र 26 साल निवासी लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती कब्जे से 36 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब (6.48 लीटर) किमती 2880 रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयान को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. जितेन्द्र सिदार आर. अजय बंजारे , उमेश सिदार, आर. दिलसाय सोनवानी का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button