बिलासपुर

राजपत्रिका : मतदान से पहले पकड़ाई 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब,

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। चुनाव में गड़बड़ी रोकने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार तलाशी अभियान चला रहा है। इस दौरान राज्य स्तरीय उड़न दस्ता, संभाग स्तरीय उड़न दस्ता, रायपुर उड़न दस्ता और जिला बिलासपुर उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतवना इलाके से भारी मात्रा में विदेशी मदिरा समेत एक कंटेनर और एक क्रेटा कार को मिलाकर कुल 1.60 करोड़ का सामान बरामद किया है।

राजपत्रिका : मतदान से पहले पकड़ाई 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब, KSHITITECH
जप्त कंटेनर

छत्तीसगढ़ में भी खपाने वाले थे शराब

आरोपी ड्राइवर शिवकुमार सैनी ने बताया कि, शराब से भरी कंटेनर लेकर वह गोवा से भूटान जाने के लिए निकला था। इसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीपी बनी। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने उसे फोन किया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं। ऑर्डर है, वहां माल उतरना है। मेरी लगातार ट्रांसपोर्टर से कांटेक्ट थी, वह लोकेशन बता रहा था। और उसके अनुसार वह बिलासपुर पहुंचा। बिलासपुर में किसके यहां शराब छोड़ने थी यह मुझे नहीं पता है। बताया जा रहा है कि, बिलासपुर में शराब मांगने वाला पंकज सिंह है। जो अपने ट्रांसपोर्टर मित्र के माध्यम से के माध्यम से माल की सप्लाई छत्तीसगढ़ में करवा रहा था। यह शराब चुनाव के समय में बंटने वाली थी। इससे पहले ही आबकारी विभाग को इसकी भनक लग गई। आबकारी विभाग के संभागीय प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शराब के साथ घर दबोचा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button