राजपत्रिका : अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने बड़ी तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला 09 अगस्त 2025 की रात का है, जब आरोपी ने घर के सूनेपन का फायदा उठाकर इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिवार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अकलतरा पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की और कुछ ही दिनों में आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप नारायण मधुकर निवासी कोटमीसोनार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धारा 331(4), 74 BNS और 8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी, महिला पुलिसकर्मी और सैनिकों का अहम योगदान रहा।
रात में घर के सूनेपन का फायदा उठाकर की वारदात
जानकारी के अनुसार 09 अगस्त की रात नाबालिग बालिका अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी प्रदीप नारायण मधुकर वहां पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता के परिजन सीधे थाना अकलतरा पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 365/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने धारा 331(4), 74 BNS और 8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए तत्काल विवेचना शुरू कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी की खोजबीन तेज की।
आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने 12 अगस्त को आरोपी प्रदीप नारायण मधुकर को पकड़ लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के कबूलनामे के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन उसके इस कृत्य को देखते हुए कड़ी सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है।
कार्रवाई में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस मामले में थाना अकलतरा के निरीक्षक भास्कर शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी मार्को और सैनिक गजेंद्र पाटले का विशेष योगदान रहा। इनकी तत्परता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को जल्द पकड़ लिया गया, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में वे शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।