राजपत्रिका : चांपा की सरकारी राशन दुकान से 17 लाख के चावल-नमक की धोखाधड़ी, आरोपी विक्रेता गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : जिले के चाम्पा क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान में भारी गबन का मामला सामने आया है। आरोपी विक्रेता ने लाखों रुपये के राशन – चावल और नमक – का गबन कर उसे बाजार में खपाने की साजिश रची थी। थाना चाम्पा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दुकान से 17 लाख रुपये का राशन गबन
चांपा के बिर्रा रोड स्थित सरकारी राशन दुकान से 16 लाख 91 हजार 588 रुपये मूल्य का चावल और नमक गबन किए जाने की पुष्टि हुई है। दुकान का संचालन सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चाम्पा के तहत किया जाता है। इसका विक्रेता सोहन यादव, जो चाम्पा के जगदल्ला इलाके में रहता है, ने यह धोखाधड़ी की। राशन वितरण में अनियमितता की जानकारी मिलने के बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म
चाम्पा थाना पुलिस ने जब आरोपी को उसके ठिकाने से हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 5 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर सरकारी राशन को बिना वितरण किए ही गबन किया और सरकारी योजनाओं को नुकसान पहुंचाया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(5) और बीएनएस की धारा 3,7 के साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला 4 मई 2025 को पंजीबद्ध किया गया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। गबन की यह रकम लगभग 17 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी, जिससे शासन को भारी क्षति हुई है।
थाना चाम्पा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पूरे मामले में थाना चाम्पा के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस की सतर्कता से मामले की गंभीरता को भांपते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि शासन की योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।