राजपत्रिका : 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया

बम्हनीडीह : नगर पंचायत बम्हनीडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह में जिला स्तरीय 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, प्रशासनिक, शैक्षणिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और योग के महत्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्थापक नरेंद्र कुमार जायसवाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरद पांडे उपस्थित रह। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत बम्हनीडीह की सीईओ प्रज्ञा यादव, तहसीलदार उमाकांत जायसवाल, पतंजलि योगपीठ से जिला प्रभारी रामेश्वर छत्री, ब्लॉक प्रभारी नानक साहू, विश्व हिंदू परिषद जिला सक्ति के अध्यक्ष शिव जयसवाल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हुए ।
विद्यालय प्रबंधन और नगर पंचायत बम्हनीडीह के संयुक्त सहयोग से इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया नगर पंचायत के सीएमओ चौहान, नायब तहसीलदार साहू, विद्यालय अध्यक्ष अयोध्या डडसेना, रघुनंदन पटेल, जितेंद्र जी, मनहरण चंद्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर योगाभ्यास किया।
राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की उपस्थिति से बढ़ा कार्यक्रम का गौरव
इस जिला स्तरीय आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही वर्गों की भागीदारी रही। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरद पांडे, जनपद पंचायत की सीईओ प्रज्ञा यादव और तहसीलदार उमाकांत जायसवाल जैसे जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और विश्वसनीयता में इज़ाफा हुआ। इस कार्यक्रम में बम्हनीडीह पूर्व उपसरपंच आशीष तिवारी, सोनू जायसवाल का विशेष मार्गदर्शन रहा । उन्होंने योग को समाज में शांति और अनुशासन का माध्यम बताते हुए इसके निरंतर अभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया ।
विद्यालय एवं नगर पंचायत का सफल समन्वय रहा आयोजन का आधार
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर पंचायत बम्हनीडीह के बीच बेहतर समन्वय ने इस आयोजन को सफल बनाया। सीएमओ चौहान, नायब तहसीलदार साहू, और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने में सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यालय परिवार ने अतिथियों के स्वागत, मंच सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्था कर मिसाल पेश की।