जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर मचा सियासी शोर, समर्थकों ने बताया साजिश, बोले – जनता के बीच लोकप्रियता से परेशान हैं विरोधी

जांजगीर-चांपा  : 10 जून 2025 को हुए एक व्यक्तिगत विवाद को राजनीतिक रंग देकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को घसीटने की कोशिश की जा रही है  एक मामूली बात को तूल देकर दर्ज कराई गई FIR और गिरफ्तारी की खबर के बाद अब पूरे मामले में सियासी गर्मी बढ़ गई है समर्थकों का कहना है कि बालेश्वर साहू को जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और लगातार हो रहे विकास कार्यों के कारण विपक्षी बदनाम करना चाहते हैं खुद विधायक ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और कानून से ऊपर कोई नहीं है ।

विकास पुरुष की छवि से चिढ़े विरोधी, निजी मामले को दी राजनीतिक हवा

बालेश्वर साहू ने विधायक बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं गांव-गांव में सड़कों का निर्माण, स्कूलों में स्मार्ट क्लास, अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति और युवाओं के लिए रोजगार मेले की शुरुआत जैसे कार्यों ने उन्हें जनता के बीच ‘विकास पुरुष’ की पहचान दिलाई है स्थानीय लोगों का कहना है कि एक निजी संपत्ति विवाद को जानबूझकर तूल देकर राजनीतिक बदनाम करने की कोशिश की गई है ।

विधायक ने हमेशा की है कानून और प्रशासन का सम्मान

पूरे घटनाक्रम में बालेश्वर साहू ने न तो किसी तरह की पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली, न ही कोई दबाव बनाया जांच के दौरान उन्होंने सहयोग किया और गिरफ्तारी के समय भी पूरी शांति के साथ प्रक्रिया का पालन किया समर्थकों का कहना है कि अगर उन्होंने कोई ग़लत किया होता तो वे न भागते और न ही पुलिस के सामने सहयोग करते यह दिखाता है कि वे कानून के दायरे में रहकर हर जांच का सामना करने को तैयार हैं ।

विधानसभा में मुद्दे उठाने वाले नेता, जनता की आवाज़ बने

बालेश्वर साहू का विधानसभा में प्रदर्शन भी लगातार सक्रिय और जनहित से जुड़ा रहा है उन्होंने जैजैपुर क्षेत्र की सिंचाई समस्या, बेरोजगारी, खराब स्वास्थ्य सेवाओं और आदिवासी हितों को लेकर कई बार विधानसभा में आवाज उठाई कई मामलों में तो उन्होंने खुद अपने निजी वेतन से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत तक कराई है ऐसे नेता पर मारपीट जैसे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना बहुत दुर्भाग्यजनक है ।

जनता की नज़र में सच्चे जनप्रतिनिधि, विरोधियों की चालें होंगी नाकाम

पूरा घटनाक्रम यह दिखाता है कि जनता में अपनी मजबूत पकड़ और सेवा के कारण विधायक बालेश्वर साहू विरोधियों के निशाने पर हैं FIR और गिरफ्तारी जैसे कदम कानून के तहत हुए हैं, पर यह भी स्पष्ट है कि यह एक रणनीति का हिस्सा है जनता के बीच उनकी साख और कार्य अब भी बरकरार है और आगामी समय में यह सच्चाई और मजबूती से सामने आएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button