राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक सम्पन्न, अस्पतालों में सुधार और स्टाफ की भर्ती पर ज़ोर

जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल की छत की मरम्मत, स्टाफ की नियुक्ति और पंजीयन काउंटर के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए।
बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट कहा कि नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए त्वरित निर्णय लेने पर भी ज़ोर दिया।
जिला अस्पताल की छत में सिपेज की समस्या, जल्द होगी मरम्मत
सिविल सर्जन डॉ एस एस कुजुर द्वारा बैठक में जिला अस्पताल के ऑर्थो, सर्जिकल और नेत्र विभाग की छत से पानी टपकने की गंभीर समस्या को उठाया गया। इस पर कलेक्टर ने निर्माण विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करने का आदेश दिया। बरसात के मौसम को देखते हुए इस काम को प्राथमिकता पर लेने की बात कही गई।
स्टाफ नर्स और ऑपरेटर की भर्ती, विद्युत कक्ष व काउंटर विस्तार पर सहमति
अस्पताल में स्टाफ की कमी को देखते हुए जीवन दीप समिति के अंतर्गत 5 स्टाफ नर्स और 3 कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही विद्युत कक्ष के उन्नयन और पंजीयन काउंटर के विस्तार की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय लेने और त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए समन्वय से काम करने की अपील
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बर्मन, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा देना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में रखे गए अन्य बिंदु भी लिए गए संज्ञान में
सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तुत एजेंडा में अन्य ज़रूरी सुधारों जैसे उपकरणों की आवश्यकता, आपातकालीन सेवाओं के विस्तार और भवन की मरम्मत संबंधी सुझावों को भी बैठक में शामिल किया गया। इन सभी पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया।