जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : PART – 9 महाठग के खिलाफ पहली बैठक में आए 400 लोग , 27 मार्च को होगा पीयूष घर सामने अगला शक्तिप्रदर्शन

#EXPOSEPIYUSHPART9

जांजगीर चांपा  :  22 मार्च को महाठग पीयूष के खिलाफ पहली बैठक बम्हनीडीह के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रखा गया जिसमें लगभग 400 लोग शामिल हुए । लोगों ने मीटिंग में अपनी – अपनी बातें रखी जिसमें लोगों ने अपने परेशानियां गिनवाई, लोगों ने बताया कि पीयूष ने उन्हें किस प्रकार ठगा है, किस प्रकार बेवकूफ बनाया है और किस प्रकार आगे भी बेवकूफ बनाते जा रहा है लोगों का कहना है कि पीयूष के पास जनता का पैसा अभी भी सेफ है और वह उन पैसों को जितना हो सके उतना बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वापस नहीं कर रहा है ।


27 मार्च को होगा अगला शक्तिप्रदर्शन पीयूष के घर सामने


मीटिंग में लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी जिसमें अधिकतर लोगों का यह कहना था कि जब तक वह सब एक नहीं होंगे तब तक कुछ होने वाला नहीं है लोगों का कहना है कि पीयूष सभी को बेवकूफ बना रहा है पैसे लौटाने के नाम पर वह लोगों को सिर्फ ठेंगा दिखा रहा है अंततः मीटिंग में आए समस्त इन्वेस्टरो के अंतिम फैसले से यह सामने आया कि वह सारे मिलकर 27 मार्च को पीयूष के घर सामने टेंट लगाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे जिसमें दूर-दूर के इन्वेस्टर शामिल होंगे ।


शक्तिप्रदर्शन पश्चात हो सकता है ”  सामूहिक शिकायत “


22 मार्च की मीटिंग में एक इन्वेस्टर ने बताया कि वह थाना, एसपी कार्यालय सहित कलेक्टर, मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुका है पर उसके शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसके पश्चात उसने अपनी बात यह रखा की 27 मार्च को जो शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है उसमें जो भी इन्वेस्टर्स आएंगे उन सभी को ले जाकर सामूहिक शिकायत किया जाए जिसमें महाठग पीयूष, उनके साथी और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो ।


अनुमानित 800+ इंवेस्टर होंगे शक्तिप्रदर्शन में शामिल


लोगों को ठगने वाले पीयूष के खिलाफ पहली बैठक रखी गई जिसमें सिर्फ सोशल मीडिया में शेयर करने मात्र से 400 लोगों की उपस्थिति मौजूद हो गई । मीटिंग में निर्णय निकाला गया की 27 मार्च को महाठग के खिलाफ उसके घर के सामने शक्तिप्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाएगा पहली बैठक को देखते हुए अंदाजन आठ सौ + लोगों की आने की संभावना है अगर पूरे इन्वेस्टरों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा कुछ भी नहीं है लेकिन अभी कुछ इन्वेस्टरो को पीयूष ने बहला फुसलाकर शांत करवा लिया है जिसके चलते अभी हजार लोगों की उपस्थिति संभावित है ।


लोगों को शक्ति प्रदर्शन में न जाने के लिए पियूष कर रहा मजबूर


महाठग के खिलाफ पहली बैठक सफल रही जिसमें निर्णय लिया गया की दूसरी शक्तिप्रदर्शन पियूष के घर के सामने होगी बैठक में जैसे ही निर्णय लिया गया की दूसरी बैठक की उसके घर सामने होगी वैसे ही पीयूष ने अपने इन्वेस्टरों को फोन कर शक्तिप्रदर्शन में न जाने के लिए मजबूर करने लगा । लोगों को पीयूष द्वारा कहा जा रहा है कि वह इस शक्तिप्रदर्शन में ना जाएं वरना वह उनका पैसा नहीं देगा लोगों को पियूष द्वारा ठहलाया जा रहा है कि शक्ति प्रदर्शन में जाने से कुछ नहीं होने वाला मैं आपका पैसा प्रेम पूर्वक वापस कर दूंगा आपको शक्ति प्रदर्शन में जाने की जरूरत नहीं है लेकिन इन्वेस्टरों ने बताया कि वह इस प्रकार के झूठ पहले भी कई बार बोल चुका है जिसका परिणाम कुछ नहीं निकलता और वह इस शक्ति प्रदर्शन में अपने पूरे इन्वेस्टरों के साथ मौजूद रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button