जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में भरकर ले गए थे लाखों का चावल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा

जांजगीर-चांपा  :  जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने ग्यारह लाख रुपये से अधिक के चावल चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने फर्जी नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के जरिए 1350 बोरी चावल लेकर फरार होने की योजना बनाई थी। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंच बनाई और उनके पास से ट्रक व 600 बोरी चावल जब्त कर लिए हैं आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अकलतरा लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

चावल लेकर गया ट्रक चालक बना अपराधी, रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट भी फर्जी निकले

अकलतरा निवासी रसिक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी राइस मिल से 1350 बोरी चावल वापी (गुजरात) भेजे गए थे ट्रांसपोर्ट कंपनी ने CG04 PV 2156 नंबर का ट्रक उपलब्ध कराया था, जिसमें वैध दस्तावेज भी दिखाए गए। 14 जुलाई को ट्रक रवाना हुआ लेकिन दो दिन बाद से चालक और वाहन स्वामी का मोबाइल बंद हो गया। रसिक अग्रवाल ने 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, ड्राइवर निकला मध्यप्रदेश का अपराधी

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में जांच टीम गठित की गई। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। ड्राइवर द्वारा दिए गए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी फर्जी थे। पूछताछ और जांच में सामने आया कि असली नाम बृजेश साहू है, जो चितरंगी, सिंगरौली (मप्र) का निवासी है। घटना के दिन से पहले ही वाहन स्वामी ने उसे फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट दी थी।

सीधी जिले में पहुंचा ट्रक, खराबी के बाद दूसरा ट्रक बुलाकर की गई चावल की डिलीवरी

ट्रक को वापी ले जाने की बजाय पहले से प्लानिंग के तहत सीधी जिले की ओर ले जाया गया। रास्ते में ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद दूसरा ट्रक मंगाकर चावल को कमलेश गुप्ता के गोदाम तक पहुंचाया गया। पूछताछ में बृजेश साहू ने स्वीकार किया कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस ने कुकदूर (कवर्धा) के पास से ट्रक जब्त किया और रेकी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (MP 53 TA 1533) को भी कब्जे में लिया।

कमलेश के गोदाम से 600 बोरी चावल बरामद, आरोपियों पर कार्रवाई जारी

कमलेश गुप्ता के गोदाम पर दबिश दी गई, जहां से पुलिस ने 600 बोरी चावल जब्त किए। दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अकलतरा लाया गया है। घटना में प्रयुक्त ट्रक और अन्य वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अब ट्रक मालिक वीरेंद्र साहू समेत अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button