जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर के भादा गांव में 4200 घन मीटर रेत जब्त, एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा  :  जिले के भादा गांव में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस गांव में 4200 घन मीटर रेत अवैध रूप से एकत्रित पाई गई खनिज विभाग ने तत्काल मौके पर छापेमारी कर इस पर कब्जा लिया और भंडारण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी ।

जप्त की गई रेत भंडारण

खनिज अधिनियम के तहत हुई विधिवत कार्रवाई

ग्राम भादा में पकड़ी गई रेत का भंडारण न तो अधिकृत था और न ही इसके लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए इस पर खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71(5) और खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21(5) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की ।


अभियान की अगुवाई कर रहे थे एएसपी उमेश कुमार कश्यप

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप ने किया उनके निर्देशन में पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने मिलकर सघन अभियान चलाया कार्रवाई को बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया, जिससे भंडारण स्थल पर किसी भी तरह की जानकारी पहले न पहुंच सके।

अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान जारी

जिले में अवैध रेत कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है जिला पुलिस और खनिज विभाग का यह समन्वित प्रयास रेत माफियाओं के हौसले पस्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल है एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button