जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की सूझबूझ से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, शराब भट्टी में हंगामा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा  :  जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शराब भट्टी में घुसकर पैसे और शराब की मांग करने वाला आरोपी आशीष उर्फ अस्सु ठाकुर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने शराब न देने पर सेल्समेन और मैनेजर के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। पुलिस ने गंभीरता से मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस ने उसकी गुंडा बदमाश फाइल तैयार कर दी है ।

शराब और पैसे की मांग पर भट्टी में हंगामा

19 अगस्त की शाम करीब 5 बजे आरोपी आशीष ठाकुर शराब के नशे में अकलतरा शराब भट्टी पहुंचा। वहां उसने स्टाफ से शराब और पैसे की मांग की। इनकार किए जाने पर वह काउंटर के अंदर घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। उसने मैनेजर और सेल्समेन को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इस पूरे मामले की शिकायत प्रार्थी मुकेश कुमार नायक ने थाना अकलतरा में दर्ज कराई ।

पुलिस ने आरोपी को दबोच कर भेजा जेल

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अकलतरा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष ठाकुर को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया ।

कई पुराने मामले और गुंडा बदमाश फाइल

आरोपी आशीष उर्फ अस्सु ठाकुर पर पहले भी जुआ एक्ट और एससी-एसटी एक्ट समेत कई प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसकी गुंडा बदमाश फाइल तैयार कर ली है ।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

पूरे मामले में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। उनकी त्वरित कार्रवाई से आरोपी को जल्द पकड़ लिया गया और पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सका । पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button