बालोद

राजपत्रिका : बालोद में अक्षय तृतीया पर मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, बच्चों समेत 60 लोग घायल, मची अफरा-तफरी

बालोद : अक्षय तृतीया के अवसर पर बालोद जिले के ग्राम देवगहन स्थित मुनि बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

घायलों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

राजपत्रिका : बालोद में अक्षय तृतीया पर मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, बच्चों समेत 60 लोग घायल, मची अफरा-तफरी KSHITITECH

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button