जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा में अवैध वसूली करने वाले कोरबा के युवक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, दो युवतियां भी शामिल

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध वसूली करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। आरोपियों ने एक 18 वर्षीय लड़के को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित किया और अवैध वसूली की मांग की।

पीड़ित लड़के ने बताया कि उसने मार्च 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की से पहचान की थी। दोनों एक दूसरे से मोबाइल से चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते थे। इसी दौरान लड़की के कहने पर उसने फोटो और वीडियो भेजा था। लेकिन विगत कुछ दिनों से आरोपी उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली की मांग कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब वे पीड़ित लड़के से अवैध वसूली करने के लिए चांपा आए थे।

आरोपियों की जानकारी

• अर्जुन मिंज: उम्र 26 साल, निवासी दूगर बहार थाना बागबहार जिला जशपुर, हाल निवासी बोबीपारा अप्पू गार्डन सीएसईबी चौक कोरबा
• दो युवतियां: जिनकी पहचान अभी नहीं बताई गई है


पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button