राजपत्रिका : 11 सीटो के रेस में 6 पर भाजपा का राज बाकी प्रत्याशियों को 5 सीटे

जांजगीर चांपा : नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पदों के 11 सीटों पर 6 पर भाजपा विजय , 2 पर कांग्रेस , 1 पर बसपा तो 2 निर्दलीय ने जीते अध्यक्ष पद
भारतीय जनता पार्टी –
1 ) नगर पंचायत जांजगीर नैला में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी चित्रलेखा गढ़वाल जीते ।
2 ) नगर पंचायत चांपा में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव जीते ।
3 ) नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा शैल कश्यप जीते ।
4 ) नगर पंचायत शिवरीनारायण में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीते ।
5 ) नगर पंचायत खरौद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीते ।
6 ) नगर पंचायत नवागढ़ में अध्यक्ष पद के लिए अर्चना देवांगन भाजपा प्रत्याशी जीते ।
कांग्रेस –
1 ) नगर पंचायत बलौदा में अध्यक्ष पद के लिए कविता डहरिया कांग्रेस प्रत्याशी जीते ।
2 ) नगर पंचायत सारागांव में अध्यक्ष पद के लिए छबि सूर्यवंशी कांग्रेस प्रत्याशी जीते ।
बसपा –
1) नगर पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए गौरी छोटू जांगड़े बसपा प्रत्याशी जीते ।
निर्दलीय –
1 ) नगर पालिका अकलतरा अध्यक्ष पद के लिए दीप्ति रोहित सारथी निर्दलीय प्रत्याशी की जीते ।
2 ) नगर पंचायत नरियरा अध्यक्ष पद के लिए राधिका सहगल निर्दलीय प्रत्याशी जीते ।