जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : सेवा सहकारी समिति करनौद का कंप्यूटर आपरेटर कर रहा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का प्रचार प्रसार

जांजगीर चांपा : ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के अंतर्गत आने वाल ग्रामे करनौद में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 11 फरवरी मंगलवार के दिन चुनाव प्रचार करते सेवा सहकारी समिति करनौद का कंप्यूटर आपरेटर रवि जलतारे दिखाई दे रहा है बताया जा रहा है की रवि जलतारे करनौद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रैली में सामिल होकर बोट मांग रहे है और चुनाव प्रचार रहे है जब की किसी भी शासकीय कर्मचारी को किसी भी पार्टी के चुनाव प्रचार नहीं करना है पर यहां तो खुले आम सेवा सहकारी समिति करनौद का कंप्यूटर आपरेटर चुनाव प्रचार करते विडियो में दिखाई दे रहे है बताया जा रहा है कि कंप्यूटर आपरेटर और भी गांव में घुम घुम कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बोट मांग रहे है और जिला पंचायत सदस्य बनाने के लिए अपील करते गांव में फिरता दिखाई दे रहे है ।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखा कंप्यूटर आपरेटर

सेवा सहकारी समिति करनौद में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत रवि जलतारे पर आरोप लग रहा है की वह चुनाव प्रचार प्रसार कर रहा है जब की आदर्श आचार संहिता लागु होने के बिद कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए उनके इस कार्य को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया पर यहां तो कंप्यूटर आपरेटर आदर्श आचार संहिता का खुले आम उलंघन करते एक विडियो में दिखाई दे रहा है बताया जा रहा है की यह विडियो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा ही बना कर वायरल किया गया है

वर्जन

मैं ड्यूटी जा रहा था अचानक एक दोस्त के कहने पर थोड़ी देर के लिए रैली में चला गया था बाकी मैं प्रचार नहीं कर रहा हूं

रवि जलतारे कंप्यूटर आपरेटर सेवा सहकारी समिति करनौद

वर्जन

शासकीय कर्मचारी प्रचार प्रसार नहीं कर सकते अगर कोई कर रहा है तो वह ग़लत है नियमानुसार उस पर कार्रवाई होगी

सुमित बघेल
अनुविभागीय अधिकारी चाम्पा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button