राजपत्रिका : रामेश्वरी कोमल जायसवाल ने किया अंतिम जनसंपर्क, सरपंच चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का किया प्रचार

बम्हनीडीह : चुनावी के त्योहारों के बीच ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर सरपंच प्रत्याशी रामेश्वरी कोमल जायसवाल ने गांवों में अपना अंतिम जनसंपर्क किया । इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और चुनावी घोषणाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर अभी भी विकास से पूरी तरह रु ब रु नहीं हो पाई है । गांव वालों ने कहा कि अब उन्हें एक योग्य शिक्षित एवं अनुभवी मिलनसार प्रत्याशी मिला है जो गांव के विकास के बारे में सोचेगा ।
रामेश्वरी कोमल जायसवालता ने क्या कहा ?
रामेश्वरी कोमल जायसवाल ने कहा, “मैं हर घर तक पहुंचकर जनता से संवाद कर उनके जरूरत के अनुसार गांव में विकास करना हमारा पहला कदम होगा । पोड़ीशंकर की जनता का विश्वास और समर्थन मुझे हमेशा प्रेरित करता है हम सरपंच बनने के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे ।
जनता से अपील –
रामेश्वरी कोमल जायसवाल ने पंचायत चुनाव में अपनी सरपंच के उम्मीदवारी के लिए जनता से समर्थन की अपील की और कहा कि अगर वे चुनकर आती हैं, तो ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के विकास के लिए पूरे दिल से काम करेंगी और क्षेत्र के कोने कोने तक विकास का झंडा लगाएंगी ।