जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : वार्डों में शिविर लगाकर ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी

जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों के चौक-चौराहों, वार्डों में शिविर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रदर्शन स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के वार्ड क्रमांक 17 एवं 13 में ईव्हीएम प्रदर्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया को सरल तरीके से जानकारी देने कहा। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने मतदाताओं के जिज्ञासाओं का शत प्रतिशत निराकरण करने कहा। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, पंचायत सीईओ गोकुल रावटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button