जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : प्रशिक्षण में बताये जा रहे बारीकियों को गंभीरता से समझे – कलेक्टर श्री छिकारा

जांजगीर-चांपा : नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सफल आयोजन के लिए जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिला मुख्यालय के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय जांजगीर में प्रशिक्षण का जायजा लिया कलेक्टर छिकारा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से समझें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने क लिए मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान से जुड़े हर पहलू को बारीकी से समझें ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से और बिना किसी व्यवधान के पूर्ण किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के प्रत्येक चरण, ईवीएम संचालन सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button