बम्हनीडीह
राजपत्रिका : नए सरपंच बनी ममता सीताराम जायसवाल, ग्रामवासियों ने दिया चश्मा छाप को भारी बहुमत

बम्हनीडीह : ग्राम पंचायत खपरीडीह में सरपंच पद के चुनाव में ममता सीताराम जायसवाल ने जीत दर्ज की है । सोमवार को हुई वोटों की गिनती में ममता सीताराम जायसवाल ने लगभग 29 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया । ग्रामीणों ने चश्मा छाप पर मुहर लगा कर ममता सीताराम जायसवाल को भरी मतों से विजय बनाया ।
विकास में होगी बढ़ोतरी
ग्राम पंचायत खपरीडीह ममता सीताराम जायसवाल सरपंच ने अपनी जीत के लिए ग्राम वासियों को धन्यवाद किया साथ में उन्होंने बड़े बुजुर्गों के साथ ग्रामीण वासियों और सभी मतदाताओं को धन्यवाद अर्पित किया उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि आज के इस चुनाव के परिणाम के बाद आपने मुझे सरपंच के रूप पर चुना है इस पर मैं पूरी तरह खड़ा उतरूंगी और जो जो वादे हमने किए हैं उन सब को पूरा करके गांव को विकास के प्रति आगे बढ़ाऊंगी ।