बम्हनीडीह

राजपत्रिका : रामेश्वरी कोमल जायसवाल बनी पोड़ीशंकर सरपंच, कहा ” विकास सर्वोपरि “

बम्हनीडीह : ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के सरपंच पद हेतु 16 फरवरी को चुनाव में रामेश्वरी कोमल जायसवाल को क्षेत्रवासियों से पूर्ण बहुमत मिला, मतदाताओं ने उन्हें ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के सरपंच के रूप में स्वीकार किया । रामेश्वरी अपने प्रतिद्वंदी से 71 वोटो से जीती , रामेश्वरी कोमल जायसवाल अपने जीत हेतु पोड़ीशंकर के मतदाताओं को धन्यवाद दिया और साथ ही उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि जो काम विकास की राह पर पोड़ीशंकर में आना चाहिए वह निरंतर आते रहेंगे और पोड़ीशंकर पहले के मुकाबले विकास में बढ़ोतरी करेगी ।

चुनाव के पहले जो दिए सारे वादे होंगे पूरे

ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के नवपदस्थ सरपंच रामेश्वरी कोमल जायसवाल ने जीत के पश्चात पोड़ीशंकर के क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जो जो वादे हमने चुनाव के पहले जनता से की थी पोड़ीशंकर के विकास को लेकर वह एक-एक बात हम सच करके दिखाएंगे और सर्वप्रथम हम पोड़ीशंकर के विकास को लेकर आगे बढ़ेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button