राजपत्रिका : चांपा पुलिस ने अपराधियों की निकाली बारात
पकड़े गए लोगों ने कहा “अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है”

जांजगीर -चांपा : चांपा बीते दिनों में ग्राम गोविंदा से बारात चांपा के वार्ड नंबर 2 में आई थी जिसमें आए बाराती पर किसी बात को लेकर विवाद होगया था जिसमे वार्ड के ही रहने वाले कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिसके बाद बारात लेकर आए लोग नाराज होकर बिना शादी किया जाने लगे थे जिसके बाद परिजनों द्वारा मान मनवल करने के बाद विवाह तो सम्पन्न होगया पर इस घटना को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने मौहल्ले में इक्कठे होकर थाना चांपा पहुंच कर थाना का घेराव भी कर दिया था जिसमे पुलिस के उच्च अधिकारी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सीदार ने बात को संभालते हुए नगर में हो रही अवैध नशे की सामग्री के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासनों के साथ घटना में लिप्त सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही जिसके बाद आक्रोशित जनता ने अपना आंदोलन समाप्त कर घर चले गए जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ही पुलिस ने रातों रात अपना कार्य चालू कर दिया और आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो गई। पकड़ने के बाद पुलिस ने रोड में अपराधियों की बारात निकाल कानून की जागरूकता को दर्शाया तो वही पकड़े गए अपराधियों ने रस्ते भर “अपराध करना पाप है कानून हमारा बाप है ” का नारा लगाते हुए न्यायालय परिसर तक लाया गया।

