राजपत्रिका : सरपंच के प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों को भी नहीं आए पसंद

बम्हनीडीह : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रथम चरण में अजब-गजब रंग देखने को मिले जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़े, पूरा मामला जनपद पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव का है जहां सरपंच पद हेतु 7 प्रत्याशी खड़े हुए थे जिनमें से एक प्रत्याशी जिनक नाम उमा परमेश्वर बरेठ है उनको अपने चुनाव में सिर्फ एक वोट मिले वो भी खुद का । हैरानी की बात तो ये थी कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया जिनके सुख दुख में परमेश्वर हमेशा तत्पर रहते थे और हमेशा गांव में विकास की बात रखते थे उनको वोट न करना हैरान करने वाली बात है , मतगणना के परिणाम उनके लिए किसी चोट से कम साबित नहीं हुआ किसी प्रत्याशी को मात्र एक वोट पड़ना चर्चाओं का विषय बना हुआ है ।
देर रात तक चल मतगणना, 1065 लोगो ने किया मतदान
ग्राम पंचायत मोहगांव में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, ग्राम पंचायत सरपंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है गांव में 1065 वोटरों ने वोट दिया जिसमें उमा परमेश्वर बरेठ को सिर्फ एक वोट मिले ,एक वोट पाने वाले प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं से बाजार गर्म है ।
7 प्रत्याशी थे चुनावी मैदान में
ग्राम पंचायत मोहगांव जनपद पंचायत बम्हनीडीह से 5 किलोमीटर दूर स्थित है , जहां सरपंच पद सभी प्रत्याशियों ने पूरी मेहनत और उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया मतगणना के दौरान ,भूपेंद्र प्रसाद दुबे को 273 , मिठाई लाल सूर्यवंशी 168, नंद कुमार सूर्यवंशी 132 , विद्याधर झलारिया 31 और विमलेश कुमार खरसन को 75 वोट मिले और कृष्णों लाल चंद्रा को 385 वोट मिले जिससे उन्होंने जीत हासिल की लेकिन इसी बीच हैरानी की बात ये थी कि 1065 मतदाताओं वाले इस गांव में प्रत्याशी उमा परमेश्वर बरेठ को केवल एक ही वोट मिला ।
