जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 03, 04 व 05 के सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा की गई

जांजगीर-चांपा : अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर श्री उज्जवल पोरवाल के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 सरखों, 02 धुरकोट, 03 सेंदरी, 04 पेण्ड्री (नवागढ़) एवं 05 सलखन का जिला पंचायत सभा कक्ष में सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा क्षेत्रवार कुल पड़े मतों की संख्या, कुल विधिमान्य मतों की संख्या, कुल अविधिमान्य मतों की संख्या, प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या की जानकारी दी गई। सारणीकरण उपरांत क्षेत्रवार परिणामों की घोषणा की गई एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचित प्रत्याशी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button