सरगुजा

राजपत्रिका : शिक्षा जगत फिर शर्मसार : नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, ग्रामीणों ने की बर्खास्त करने की मांग

सरगुजा : जिले का लखनपुर शिक्षा विभाग अपने कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां शिक्षा विभाग को शर्मसार होना पड़ा है. एक बार फिर एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे, जहां शराबी शिक्षक को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने नशे में धुत्त शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते को बर्खास्त करने की मांग की है. पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के गुमगाराखुर्द शासकीय प्राथमिक शाला बरतीपारा का है.

राजपत्रिका : शिक्षा जगत फिर शर्मसार : नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, ग्रामीणों ने की बर्खास्त करने की मांग KSHITITECH

शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था. ग्रामीणों की सूचना पर संकुल समन्वयक मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में धुत मिला. ग्रामीणों के मुताबिक लखनपुर विकासखंड की गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और उपस्थिति पंजीयन में हस्ताक्षर कर घर चले जाता है.

डीईओ को सौंपा गया जांच प्रतिवेदन
24 फरवरी को भी शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुंचा. ग्रामीणों को जानकारी होने पर तत्काल स्कूल पहुंचे. इस दौरान शराबी शिक्षक ग्रामीणों से बहस करने लगा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संकुल समन्वयक को दी. सूचना पर CSC विनोद गुप्ता स्कूल पहुंचे. जांच के दौरान शिक्षक शैलेंद्र शराब के नशे में धुत पाए गए. ग्रामीण और स्कूली बच्चों से पूछताछ कर खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button