बिलासपुर
राजपत्रिका : जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत:4 की हालत गंभीर, बिलासपुर में 3 की पहले, फिर एक साथ 4 ने तोड़ा दम

बिलासपुर : बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली।
हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
इन लोगों की हुई मौत
1 दल्लू पटेल
2 बलदेव पटेल
3 कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
4 रामू सुनहले
5 कन्हैया पटेल
6 कोमल लहरे
7 शत्रुहन देवांगन