छत्तीसगढ़रायपुर

राजपत्रिका : गंगाजल से नगर निगम का शुद्धिकरण, पूर्व महापौर ढेबर ने कहा – पार्षदों का किया गया अपमान, बड़े नेता के दबाव में काम कर रही नई मेयर

रायपुर : गंगाजल से नगर निगम के शुद्धिकरण के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह सभी वर्ग के पार्षदों का अपमान है. शपथ ग्रहण को लेकर ढेबर ने कहा, प्रोटोकॉल के तहत पूर्व महापौर, पूर्व सभापति और कांग्रेस के पार्षदों को फोन किया जाना था. किसी के पास कोई फोन नहीं आया.

पूर्व महापौर ढेबर ने महापौर मीनल चौबे को बधाई देते हुए कहा कि वो बड़े नेता के दबाव में निर्णय ले रही है. केवल शपथ ग्रहण का कार्ड भेजने की औपचारिकता पूरी की गई. ऐसे में शपथ ग्रहण में जाने का सवाल ही नहीं उठता.

बता दें कि नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 3 बजे इंडोर स्टेडियम में आयोजित है. कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे एवं 70 पार्षद शपथ लेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद, विधायक शामिल होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button