जांजगीर चांपा
राजपत्रिका : कोसमंदा में युवक के साथ लूटपाट” बदमाशों ने की मारपीट, फिर छीन लिए 56000 रुपए ,चांपा थाने में दर्ज हुआ मामला

जांजगीर चांपा : जिला के अंतर्गत चांपा के ग्राम कोसमंदा निवासी छबि नारायण साहू के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है पीड़ित के अनुसार, 25 फरवरी को वह मरकाडीह बारात गया था, जहां उसका देवनारायण यादव से विवाद हो गया शाम को बारात से लौटने के बाद रात करीब 9:00 बजे आरोपी देवनारायण यादव, लखन यादव और पोपी यादव बाइक से उसके घर पहुंचे और बातचीत के बहाने उसे बाजारपारा स्कूल, कोसमंदा ले गए। वहां तीनों ने हाथ, मुक्कों और बेल्ट से उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान देवनारायण यादव ने उसकी जेब से 5600 रुपये लूट लिए। मारपीट से उसे पीठ और गाल में चोटें आई हैं पुलिस ने थाना चांपा में आरोपियों के खिलाफ धारा 309 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गयी है ।