सुकमा

राजपत्रिका : तेंदूपत्ता बोनस भुगतान में गड़बड़ी मामले में शासन की बड़ी कार्रवाई, आरोपी IFS को किया निलंबित, आदेश जारी

सुकमा : सुकमा वनमंडल के अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 और 2022 के बोनस भुगतान में अनियमितता के आरोप में भा.व.से. (2015) के वनमंडलाधिकारी (DFO) अशोक कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद राज्य शासन ने अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के तहत यह कार्रवाई की। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी ने यह आदेश जारी किया है।

देखें आदेश –

बता दें कि निलंबन अवधि में अशोक कुमार पटेल का मुख्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Back to top button