राजपत्रिका : चांपा में सट्टा मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में, लोगों में आक्रोश

जांजगीर चांपा : जिले के चांपा में बीते दिनों साइबर टीम द्वारा सट्टा मामले में की गई कार्रवाई को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में घटना स्थल को भालेराय मैदान बताया गया, जबकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पुलिस ने विजय कसेर को उनके घर से लगभग 6 बजे उठाया। फुटेज में साइबर प्रभारी, चांपा पुलिस व उनकी टीम की उपस्थिति साफ नजर आ रही है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस पर उठे गंभीर सवाल – विजय कसेर की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर की अलमारी से 4 लाख 30 हजार रुपये और 4 मोबाइल जब्त किए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 1 लाख रुपये और 2 मोबाइल जब्त करने की बात कही। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह गहरा गया है। सीसीटीवी फुटेज ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विजय कसेर को उनके घर से पकड़ा गया, जबकि पुलिस द्वारा भालेराय मैदान में गिरफ्तारी की बात पूरी तरह से गलत साबित हो रही है।
साइबर टीम पर लगे पक्षपात के आरोप – नगरवासियों के अनुसार, साइबर टीम में कुछ लोग लंबे समय से जमे हुए हैं और उनका गहरा प्रभाव है। पुलिस पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विजय कसेर पर दबाव बनाकर एक अन्य व्यक्ति का नाम लेकर वीडियो बनवाया और फिर उस व्यक्ति के बड़े भाई से दो बार जाकर साइबर टीम के स्टाफ रोहित कहरा द्वारा वीडियो दिखाकर क्या जताने की कोशिश की जा रही है यह समझ से परे है। साथ ही, व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात कराने की मांग करना संदेह को और गहरा करता है।
जनता में पुलिस के प्रति अविश्वास – इस घटना से नगरवासियों में पुलिस के प्रति अविश्वास बढ़ गया है। आम जनता संकट के समय पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद करती है, लेकिन जब पुलिस ही इस तरह की संदिग्ध कार्रवाई करे, तो न्याय की उम्मीद भी टूटती नजर आती है।
उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की माँग – लोगों ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि साइबर टीम में जमे कुछ लोगों की गहराई से जांच होनी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार और मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस तरह की घटनाएँ आगे भी जारी रहेंगी।
“ पैसे ज्यादा होने की जानकारी और वीडियो बनाकर अन्य व्यक्ति के बड़े भाई के पास जाकर बात करने की भी बात सामने आई है।अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी ,जांच के बाद ही स्प्ष्ट होगा “
– यदुमणी सिदार,एसडीओपी, चांपा