राजपत्रिका : किरारी पटवारी पर गिरी गाज ,एग्रीस्टेक फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में रुचि नहीं लेने पर SDM ने किया निलंबित

सक्ती : कार्यालय तहसीलदार बाराद्वार कि पटवारी हल्का नंबर 07 ग्राम किरारी के पटवारी सुनील कुमार मरावी द्वारा शासन के अतिमहत्वपूर्ण कार्ययोजना एग्रीस्टेक फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्य में कोई रूचि नहीं लिया जा रहा है एवं इसके संबंध में समय-समय पर आयोजित बैठकों में भी लगातार अनुपस्थित रह रहे है, ना ही अपने अनुपस्थिति के संबंध में कोई कारण प्रस्तुत किया जा रहा है।
सुनील कुमार मरावी का उपरोक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्यों के विपरीत एवं घोरलापरवाही व उदासीनता को प्रदर्शित करता है, जो कि कदाचार की श्रेणी में आता है जिसके कारण सुनील कुमार मरावी, पटवारी को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल अनुविभागीय अधिकारी सक्ती द्वारा प्रभाव से निलंबित किया गया ।
मरावी पटवारी के निलंबन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नया बाराद्वार रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।