जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला,चांपा और अकलतरा में अध्यक्ष सहित पार्षदगणों ने ली शपथ

जांजगीर चांपा : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला में एसडीएम जांजगीर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल और पार्षदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद  में श्री प्रदीप नामदेव और पार्षदगणों को एसडीएम चांपा श्री सुमित बघेल ने शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद अकलतरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती दीप्ती रोहित सारथी और पार्षदगणों को एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन सहित अतिथियों ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक अकलतरा श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन,पूर्व विधायक श्री चुन्नी लाल साहू, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री रमेश पैगवार, श्री अमर सुलतानिया,श्री प्रशांत सिंह ठाकुर,इंजी. रवि पांडेय,कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी , आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button