राजपत्रिका : PART – 4 ट्रेडिंग क्लास के बहाने लूटे लाखों, छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा

#EXPOSEPIYUSHPART4
जांजगीर चांपा : महाठग पीयूष के फर्जीवाड़े के लिस्ट में एक कड़ी उसके ट्रेडिंग क्लास की भी है जिसमें वह छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को अपने ट्रेडिंग के झूठे ट्रेड दिखाकर महीनो के लाखों ऐंठ लिया करता था । पीयूष अपना हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखा कर लोगों को यह जताता था कि आप मेरे ट्रेडिंग क्लास में आएंगे और ज्वाइन करेंगे तो मैं आप लोगों को भी इस प्रकार का ट्रेडिंग सिखाऊंगा कि आप लोग भी मेरी तरह एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जी सकते हैं पीयूष के बहकावे में आकर लगभग 150 से 200 से अधिक विद्यार्थीयो को बेवकूफ बनाकर अपने क्लास में ज्वाइन करवा लिया जिसे वह प्रतिमा 1 लाख से लेकर 2 लाख तक ट्रेडिंग क्लास के बहाने लिया करता था । पीयूष के ट्रेडिंग क्लास में 15 साल से लेकर 50 साल तक के विद्यार्थी पढ़ने आते थे जिन सभी को पीयूष ने बेवकूफ बनाया और मोटे पैसे ऐंठ लिए ।
ट्रेडिंग क्लास की कीमत 1 लाख महीना
पीयूष लोगों को ऐसा दिखाता था कि वह अपना पूरा कारोबार ट्रेडिंग के बेस में बनाया है पूरा काम ट्रेडिंग के चलते चला रहा है लोग उसके हाई प्रोफाइल लाइफ को देखकर उसके बहकावे में आ जाते थे लोगों को लगता था कि पियूष ट्रेडिंग का बादशाह है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था लोग उसके बहकावे में आकर उसके ट्रेडिंग क्लास को ज्वाइन कर लिया करते थे जिसकी महीना की फीस करीबन ₹1 लाख होती थी जिसमें वह ट्रेडिंग सिखाया करता था । पीयूष के ट्रेडिंग क्लास के एक ट्रेडिंग शिक्षक जो की उसका मित्र भी है उसने बताया कि पियूष को ट्रेडिंग का ABCD भी नहीं आता पीयूष सिर्फ यूट्यूब से सीख कर लोगों को रोज क्लास दिया करता था जिसमें लोगों को प्रॉफिट से ज्यादा नुकसान देखना पड़ता था ।
दूर से आने वालो के लिए सर्व सुविधा युक्त रूम की व्यवस्था
आपको बता दें कि पीयूष जहां ट्रेडिंग क्लास दिया करता था वहां क्लास में आए सभी विद्यार्थियों के साथ उसके सभी दोस्तों के लिए रहना खाना पीना सोना सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पीयूष द्वारा करवाई जाती थी । बच्चे दूर-दूर से अपना घर छोड़कर कम उम्र से लेकर बड़े बुजुर्गों तक पीयूष की लाइफस्टाइल के बहकावे में आकर उसके रूम में रहकर क्लास सीखा करते थे । क्लास में रहने का पीयूष बड़े घर से आए विद्यार्थियों से अलग से चार्ज करता था जिसमें रहना खाना से लेकर ट्रेडिंग क्लास सभी सुविधाएं को जोड़ा जाए तो करीबन 2 लाख महीना पीयूष प्रति विद्यार्थी से कमाता था ।
बिना लाइसेंस के चलाया क्लास
जब पियूष अपना ट्रेडिंग क्लास चंपा में संचालित कर रहा था तब उसके पास ट्रेडिंग सीखाने का सरकार द्वारा कोई लाइसेंस नहीं था वह अपना ट्रेडिंग क्लास कभी दिन में तो कभी रात में चोरी छुपे सीखना था पीयूष अपने ट्रेडिंग क्लास में आने वाले विद्यार्थियों को पहले से सूचित कर देता था कि इस ट्रेडिंग क्लास के बारे में वह किसी अन्य लोगों को ना बताएं जिसके परिणाम स्वरुप वहां के आसपास रहने वाले लोग तक को भनक तक नहीं लगी कि उसे घर में इलीगल ट्रेडिंग क्लास का फर्जीवाड़ा चल रहा है ।