जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता और आरोपी सहदेव यादव दोनो एक दूसरे से जानते पहचानते थे । इसी बीच आरोपी सहदेव यादव द्वारा शादी करूंगा बोलकर पीड़िता से दैहिक शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा लगातार शादी करने के लिए बोलती रही लेकिन आरोपी द्वारा टाल मटोल करता रहा, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 136/25  धारा  376(2)(n)366.a ipc 4,6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी सहदेव यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करना, जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिराेलकर एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button