रायगढ़

राजपत्रिका : खरसिया में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद : पुलिस का सख्त फ्लैग मार्च, अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जनता को दिया सुरक्षा का आश्वासन

रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए खरसिया पुलिस ने आज शाम 5 बजे फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च पुलिस चौकी से शुरू होकर नगर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल ने शहर का निरीक्षण किया और आम जनता को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया ।

एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव, चौकी प्रभारी संजय नाग, सब इंस्पेक्टर अमरनाथ शुक्ला सहित खरसिया थाना एवं चौकी की पूरी टीम इस फ्लैग मार्च में शामिल रही

फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और यह स्पष्ट संदेश दिया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस ने संदिग्ध और अपराधिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में खलल डालने की किसी भी कोशिश पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। खरसिया पुलिस के इस मजबूत और कड़े रुख से नगर में शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button