राजपत्रिका : हेरा फेरी मूवी जैसा 21 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देने वाला पीयूष हुआ गिरफ्तार

#EXPOSEPIYISHFINALPART
जांजगीर चांपा : बम्हनीडीह ब्लॉक के पोड़ीशंकर के रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी पीयूष जायसवाल को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 23 साल की उम्र में आसपास के क्षेत्रों को उल्लू बनाने वाले पीयूष अब पुलिस के रिमांड में है अब सुबह होते ही शासकीय जांच के पश्चात पीयूष सलाखों के पीछे नजर आएगा ।
पीयूष जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संपर्कों के जरिए लोगों को ‘रियर स्टेज और ट्रेडिंग’ जैसी स्कीमों में निवेश कर पैसे दोगुना करने का झांसा दिया जाता था। इस तरह वह अब तक कई करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चांपा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि पीयूष ने उनसे 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी की है । जांच के दौरान पुलिस को ऐसे और भी पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली है, जिनसे आरोपी ने इसी तरह से धोखाधड़ी की है ।
पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी ने इस आरोपी को पैसे दिए हैं या ठगी का शिकार हुए हैं तो आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं ।