राजपत्रिका : बनोरा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मे मिला 79 मरीजों को लाभ

रायगढ़ : अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 79 मरीजो को लाभ मिला। नेत्र जाँच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई।
शिविर में 24 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया और 38 मरीज़ों का चश्मा बनने के लिए भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 24 लोगो को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया ।10 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया ।
शिविर में आज बनोरा, खैरपाली,बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा ,सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, रायगढ़, लिंजीर, बनसिया, कोयलंगा, लोईग, बेलपहाड़, देहरिडिपा, रामपुर, तिलगा, देवरी, आवलाबाहल, कपिलापुर, कोटरा पाली, कुमर, बनसिया, गुड़म,पडीगॉव ,करिछापर ,चांटीपाली,कोड़ातराई, सुंदरगढ़, कोसमपाली,लिंजीर,कारीछापर, छूहिपल्ली, खैरपाली लोग जांच कराने पहुंचे थे । अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में अगला नेत्र शिविर 9 मार्च दिन रविवार को आयोजित होगा ।