बीजापुर

राजपत्रिका : करंट लगने से CRPF जवान की मौत, शव को चॉपर से लेजाया  जाएगा रायपुर

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत (CRPF jawan died due to electric shock) हो गई. यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है. घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है.

जानकारी के अनुसार, हादसा गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुआ. करंट लगने के तुरंत बाद जवान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान की पहचान 195वीं बटालियन में पदस्थ सुजाय पाल के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर भेजा जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button