कोरबा

राजपत्रिका : सगाई से एक दिन पहले युवती ने की आत्महत्या, बाथरूम में चुनरी के सहारे फंदे पर झूली

कोरबा : जिले में 24 वर्षीय युवती ने सगाई से ठीक एक दिन पहले बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती की सगाई 28 अप्रैल को और 9 मई को शादी होने वाली थी। इधर, माता-पिता भी बेटी के खुदकुशी से हैरान हैं। फिलहाल मौके से न तो सुसाइड मिला है और न ही आत्महत्या की वजह पता चली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम करमंदी का है। कविता के पिता सालिक राम खेती-किसानी का काम करते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी कविता बीएससी की पढ़ाई कर घर का कामकाज देख रही थी।

कविता की शादी तय हो चुकी थी। 28 अप्रैल को उसकी सगाई होनी थी और 9 मई को शादी की तारीख तय थी।रविवार की दोपहर का समय था। सालिक राम अपनी पत्नी के साथ घर की सफाई और सगाई की तैयारियों में जुटे थे। कविता भी रोज की तरह घर का कामकाज कर रही थी। इसी बीच वह बाथरूम गई।

बाथरूम में मां ने झांककर देखा

काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली, तो उसकी मां को अनहोनी की आशंका हुई। मां ने बाथरूम की खिड़की से झांककर देखा, तो कविता चुनरी के सहारे पाइप के एंगल से फांसी पर झूलती मिली। यह नजारा देखकर मां की चीख निकल गई।

परिवार के अन्य सदस्य दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और कविता को फंदे से नीचे उतार कर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दौड़ कुजूर ने बताया कि जरा मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

प्रारंभिक पूछताछ में परिवार ने किसी घरेलू कलह या विवाद की जानकारी नहीं दी है। न ही किसी प्रकार के तनाव के संकेत अभी तक सामने आए हैं। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

गांव में पसरा मातम

कविता की असमय मौत से ग्राम करमंदी में गहरा शोक फैल गया है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button