दंतेवाड़ा

राजपत्रिका : 6 महीने बाद खुली मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी, 19 लाख नगदी, सोने-चांदी के आभूषण बरामद, किसी ने संतान तो किसी ने नौकरी के लिए लिखी चिट्ठी

दंतेवाड़ा : बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर की दान पेटी 6 महीने बाद खोली गई है। दान पेटी से 19 लाख 1 हजार 735 रुपए नगद प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। वहीं भक्तों ने संतान प्राप्ति, नौकरी समेत शादी के लिए माता से मन्नत मांगी और पत्र लिखा है।

दरअसल, मुहरबंद दानपेटियां टेंपल कमेटी व्यवस्थापक और तहसीलदार विनीत सिंह, प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ, सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ की मौजूदगी में खोली गई। इससे पहले 5 अगस्त 2024 को दान पेटियों की राशि की गणना हुई थी।

इस बार गणना के मौके पर बीरो मांझी, महादेव नेताम, मुकुंद ठाकुर, सुखराम ठाकुर, शिवचंद्र कतियाररास, डीआर नाग, त्रिनाथ ठाकुर, विजय पटनायक समेत टेंपल कमेटी से जुड़े लोग मौजूद थे।

बस्तर की हैं आराध्य देवी

दरसअल, मां दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य देवी हैं। माता के प्रति भक्तों की आस्था है इसलिए देश के कोने-कोने से भी लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भक्तों का मानना है कि माता सब की मुराद पूरी करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button