कोरबा

राजपत्रिका : राजस्व, पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लालघाट में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 1200kg महुआ लाहन जप्त

कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत सर के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09/02/2025 को राजस्व ,पुलिस व आबकारी विभाग कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा लालघाट थाना बालको में बड़ी कार्यवाही की गई। लालघाट में अवैध महुआ शराब निर्माण तथा बिक्री की शिकायत पर पूर्व में भी कार्यवाहिया की गई हैं किंतु पिछले कई बार से अवैध शराब धंधा करने करने वालों द्वारा संगठित होकर कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास किया जाता रहा है।

शांतिपूर्ण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु इस बार राजस्व, पुलिस , आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को हतोत्साहित करने में तथा प्रभावी कार्यवाही में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
ग्राम लालघाट मे खोजबीन करने मे नाला किनारे व खाली मैदान में झाड़ियों पीछे जमीन में गड़ा कर रखा हुआ लावारिस हालत मे प्लास्टिक डिब्बो मे भरा 300 लीटर महुआ शराब और 1200 kg महुआ लाहन बरामद किया गया । बरामद महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर अज्ञात के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क)(च), 34(2) व 59(क) तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार चंद्र भूषण सर, वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक नारायण कंवर के साथ आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, जया मेहर, थाना बालको से ए एस आई पात्रे सर ,आरक्षक बुद्ध सिंह मधुकर आबकारी आरक्षक संतोष राठौर, तथा आबकारी अन्य स्टाफ में तिलक मरकाम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button