सूरजपुर

राजपत्रिका : 5 साल की मासूम के साथ नौकर ने की हैवानियत

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज पांच साल की मासूम बच्ची के साथ घर में काम करने वाले नौकर ने दरिंदगी की. पुलिस ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी नौकर रामकुमार सिंह, जो बच्ची के घर में काम कर रहा था. उसने खिलाने के बहाने घर के एक दूसरे कमरे में बच्ची को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसकी आपबीती मासूम ने अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया.

वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी को भी घर में नौकर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button