भारत

राजपत्रिका : पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

गद्दार पाकिस्तान ने पहले तो तीन घंटे के अंदर ही भारत की पीठ में छुरा घोंपटे हुए सीजफायर का उल्लघंन करते हुए जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए। इसके बाद इसके पीएम शहबाज शरीफ ने बड़बोलापन दिखाते हिुए भारत पर जीत का ऐलान तक कर डाला। इतना ही नहीं जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा भी कर दी।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को ऐलान किया है कि देश में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामकता के जवाब में पाकिस्तान की कार्रवाई और ऑपरेशन बुनीयान-उल-मरसूस की सफलता के बाद ये दिन मनाया जाएगा।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, PMO से जारी बयान में कहा गया है कि यह दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करने, सेनाओं को सलाम करने और देश की एकता की सराहना के तौर पर मनाया जाएगा।

राजपत्रिका : पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे KSHITITECH

हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय समय के मुताबिक शनिवार रात 11:30 बजे देश के नाम संबोधन दिया। शहबाज शरीफ ने झूठा दावा करते हुए कहा कि भारत ने सबसे पहले सीजफायर का उल्लंघन किया। पनी स्पीच में उन्होंने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। शरीफ करीब 12 मिनट बोले। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तानी PM ने भारत के खिलाफ साथ देने के लिए सऊदी अरब, तुर्किए और चीन को भी धन्यवाद दिया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दुश्मन पर फिर से भारी पड़े हैं। मैं असीम मुनीर (पाकिस्तान आर्मी चीफ) समेत सभी अफसरों को सलाम पेश करता हूं। हमें आप पर नाज है। हम इस जंग को अंजाम तक पहुंचाकर दम लेंगे। पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौज और अवाम दोनों काबिल हैं। पहलगाम हमले की आड़ में पाकिस्तान पर हमला बेबुनियाद है। अमन पसंद मुल्क के तौर पर पाकिस्तान ने पहलगाम वाकये की जांच की पेशकश की थी। लेकिन भारत ने कानून न मानते हुए गलत रास्ता अख्तियार किया। जम्मू-कश्मीर एक मुसलमा तनाजा था, है और उस वक्त तक रहेगा, जब तक कश्मीरी भाइयों को उनका हक नहीं मिल जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button