राजपत्रिका : ओमी सोनी ने कक्षा 10 वी में हासिल की 94.16% अपने माता-पिता का बढ़ाया मान

बम्हनीडीह : की छात्रा ओमी सोनी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94. 16% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। ओमी की इस उपलब्धि से पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ओमी ने यह सफलता सरकारी विद्यालय स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह में अध्ययन करते हुए हासिल की है। ग्रामीण क्षेत्र और सीमित संसाधनों के बावजूद ओमी ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के दम पर यह बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया।
ओमी ग्राम बम्हनीडीह निवासी विनोद सोनी की पुत्री हैं। उनके पिता एक बर्तन दुकान संचालक हैं ।ओमी सोनी ने बताया की वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी ओमी बड़ी होकर प्रोफेसर बनना चाहती है ओमी ने बताया की उसके क्लास टीचर नेहा खातुन ने भी ओमी की पढ़ाई में काफी मदद की है जिसके चलते ओमी ने पुरे क्लास मे दुसरा स्थान प्राप्त किया है ओमी के इस बेहतर प्रदर्शन से प्राचार्य बजरंग श्रीवास ,चाचा अनुराग सोनी, मां श्रीमती हर्सना सोनी ने ओमी सोनी को बधाई देते हुए उसने उज्वल भविष्य की कामना की है