कोरबा

राजपत्रिका : अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, मौके पर मची चीख-पुकार

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में यात्रियों को लेकर जशपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस तेज रफ्तार में (Bus Accident In Korba) अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे जा पलटी। 24 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं, इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई है। यह घटना कोरकोमा बताती के पास की है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बस यात्रियों को लेकर कोरबा से जशपुर की ओर जा रही थी। करीब सुबह 8:30 बजे के करीब बस तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गई और कोरकोमा बताती के पास सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के सभी शीशे टूटकर बाहर गिर गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई, जिसके चलते वह बस से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में उसे भी चोटें आई है।

हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं अन्य यात्रियों को दूसरे बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। करतला और रजगमार थाना पुलिस सीमा विवाद में मामला फंसा हुआ है, दोनों एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button