राजपत्रिका : राज्य सरकार की योजनाएं ला रही हैं नया सवेरा : आलेख दुबे

जांजगीर चांपा : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) बम्हनीडीह के महामंत्री आलेख दुबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की खुलकर सराहना की है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अल्प समय में जो कार्य किए हैं, वे जनकल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं ।
आलेख ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना, कृषक समृद्धि योजना और युवा स्वावलंबन योजना जैसे कार्यक्रमों से गांव-गांव तक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है । विशेष रूप से किसानों, मजदूरों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने जो पहल की है, वह पहले कभी नहीं देखी गई ।
दुबे ने कहा कि “विष्णुदेव साय” जी के नेतृत्व में जो पारदर्शी और जनसमर्पित शासन चल रहा है, उसने आम जनता में नई उम्मीदें जगाई हैं । आज गांवों में सड़क, बिजली, पानी की स्थिति सुधर रही है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं ।
आलेख ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल वादे किए, जबकि वर्तमान सरकार ने धरातल पर काम करके दिखाया है। “जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किसके कार्यकाल में हो रहा है,” उन्होंने कहा।




