जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेताओं ने भरी हुंकार, भाजपा पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप…

जांजगीर चांपा: दुर्ग और बिलासपुर का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांजगीर से बीजेपी के खिलाफ संविधान बचाओ रैली का आगाज किया. इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. पायलट ने कहा, भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तीन साल बाद बीजेपी का प्रदेश में सूपड़ा साफ होने वाला है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

जांजगीर के मेजर ध्यानचंद हाकी मैदान से हुंकार भरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलेट ने बीजेपी को संविधान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत का दुरूपयोग करते हुए संविधान को तोड़ मरोड़ कर अपनी मजा मर्जी से कानून बना रही है, जो देश के हित में नहीं है.

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेताओं ने भरी हुंकार, भाजपा पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप... KSHITITECH

पायलट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और पाकिस्तान को आतंकवादी को पनाह देने वाला बताया. उन्होंने पहलगाम हमला में मृत हुए लोगों की शहादत का बदला लेने के लिए सेना की आपरेशन सिंदूर की तारीफ की और कांग्रेस सेना के साथ होने का दावा किया.

आंतकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पायलट ने सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा व्यापार के नाम पर किए जाने को गलत ठहराया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए आंतकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग जातिगत जनगणना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर सहमति भरने के लिए कांग्रेस को बधाई दी और इस जनगणना में किसी को आहत किए बिना जाति के आधार पर उनका अधिकार देने की मांग की.

कांग्रेसी नेताओं ने कहा – लोगों को बताएंगे भाजपा की कथनी-करनी

संविधान बचाओ रैली में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत विधायक, सांसद और पदाधिकारियों ने शिरकत की. कांग्रेसी नेताओं ने संविधान की रक्षा के लिए जन-जन तक पहुंचकर बीजेपी की कथनी और करनी को बताकर चाल और चरित्र को सामने लाने का एलान किया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button